मैला आँचल – फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
फणीश्वरनाथ ‘रेणु’ का जन्म बिहार में हुआ था। साहित्य की दुनिया; ख़ासकर उपन्यास विधा में इन्होंने एक नई रचना-शैली को स्थापित किया। हिन्दी उपन्यास में रेणु एक नई शैली के प्रवर्तक के रूप में जाने जाते हैं। ‘मैला आँचल’ इनकी एक कालजयी कृति है। इसी उपन्यास के कारण फणीश्वरनाथ ‘रेणु’ का नाम हिंदी साहित्य-जगत में प्रसिद्ध है।